अनूपपुर कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण: राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन फीडिंग जुलाई तक पूरी करने के निर्देश – Anuppur News

अनूपपुर कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण:  राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन फीडिंग जुलाई तक पूरी करने के निर्देश – Anuppur News


कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मंगलवार को जिले के एसडीएम और तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे का मकसद प्रशासनिक कामकाज की पारदर्शिता और काम की रफ्तार को परखना था।

.

उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, ई-अटेंडेंस, ई-ऑफिस और अन्य राजस्व मामलों की स्थिति को देखा और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साफ कहा कि नागरिकों को तेज, साफ-सुथरी और बिना भटकाव वाली सेवा मिलना चाहिए।

इसके लिए उन्होंने लंबित मामलों पर खास ध्यान देने को कहा। नामांतरण और सीमांकन जैसे जो प्रकरण कई दिनों से अटके हुए हैं, उन्हें तय समय में निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को समझाया कि हर केस का निपटारा निष्पक्ष तरीके से और बिना किसी दबाव के होना चाहिए। उन्होंने पटवारियों की नियमित बैठक लेने और उनके कामकाज की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर पंचोली ने अधीक्षक भू-अभिलेख को साफ तौर पर कहा कि जिले के सभी तहसीलों में चल रहे राजस्व मामलों की अद्यतन स्थिति की एकीकृत रिपोर्ट जल्द से जल्द कलेक्टर कार्यालय में जमा की जाए।

इसके अलावा उन्होंने राजस्व अभिलेखों के संधारण और ऑनलाइन फीडिंग का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जुलाई माह तक सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड हो जाने चाहिएं।

उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली की सक्रियता और कर्मचारियों की उपस्थिति पर भी खास नजर डाली। कलेक्टर ने जनसुविधा केंद्रों को मजबूत करने, आम लोगों को बेहतर सुविधा देने और तहसीलों में साफ-सुथरा और जवाबदेह माहौल बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अफसरों और कर्मचारियों को आगाह किया कि शासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को तेज और पारदर्शी सेवा देना। इस दिशा में कोई लापरवाही, टालमटोल या ढिलाई अब स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी से साफ कहा कि अपने काम के प्रति पूरी तरह जिम्मेदार और सजग रहें।



Source link