इंदौर से कांग्रेस पार्षद का पार्टी नेताओं से सवाल: बोली- अनर्गल बयानों पर आपत्ति नहीं लेते, क्या मुसलमान सिर्फ वोट के लिए है – Indore News

इंदौर से कांग्रेस पार्षद का पार्टी नेताओं से सवाल:  बोली- अनर्गल बयानों पर आपत्ति नहीं लेते, क्या मुसलमान सिर्फ वोट के लिए है – Indore News



इंदौर में कांग्रेस की एक पार्षद ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कुछ बयानों को लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर भी सवालिया निशान खड़ा किया। पार्षद ने कहा कि उन्हें इ

.

दरअसल, बुधवार को इंदौर में कांग्रेस पार्षद दल ने प्रेसवार्ता आयोजित की थी। जिसमें वार्ड 39 की पार्षद रुबीना खान भी शामिल हुई। प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते हुए उन्होंने ये बयान दिया। इसे लेकर मीडिया ने उनसे सवाल किए तो रुबीना खान ने पं.धीरेंद्र शास्त्री और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कुछ बयानों को लेकर आपत्ति जताई। हरे रंग के नीचे से आतंकवाद पनपता है। दुर्गा बनो, मां काली बनो पर बुर्के वाली मत बनो। उन्होंने कहा ठीक है आप दुर्गा, काली बनने की सीख अपनी बच्चियों को दे रहे हो ये अच्छी बात है और बनना भी चाहिए, लेकिन बुर्के वालियों को इसमें क्यों घसीट रहे हो।

मेरी नाराजगी ये है कि ये सारी चीजें कांग्रेसी भी देखते है, बड़े से लेकर छोटे नेता सभी देखते है। कम से कम जब मुसलमान आंख बंद करके उनको वोट देता है। पूरे मुसलमानों को पंजे के निशान के अलावा कुछ नहीं दिखता है, तो कम से कम हमारे हित में कुछ तो बोले। कम से कम एक प्रेसवार्ता लेकर बोले कि जो महाराज, साध्वी बनकर बैठी है उनको इस तरह की नफरत की राजनीति नहीं करना चाहिए।

राजनीति में आ जाए पंडित शास्त्री

उन्होंने कहा कि पं.धीरेंद्र शास्त्री तो मुझे ऐसे लगते है कि वह साधु से ज्यादा राजनीतिज्ञ बन गए है। मतलब उन्हें राजनीति पर ही बयान देना है तो राजनीति में आ जाए, चुनाव लड़े। उन्होंने अपने कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को इन बयानों पर बोलना चाहिए। हम जिस पार्टी पर भरोसा करते है उसे वोट देते है हमारा दिल भी करता है कि वो हमारे लिए खड़े हो। ये खाली वोट लेने के लिए ही है क्या ? दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सभी को ऐसे बयानों पर ऑब्जेक्शन लेना चाहिए।



Source link