एशिया कप में उतरेगी ये खतरनाक Playing XI! फिर तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय

एशिया कप में उतरेगी ये खतरनाक Playing XI! फिर तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय


Asia Cup 2025: टीम इंडिया को अब अपना अगला सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 में खेलना है. एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर होने जा रहा है. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा, उसे देखते हुए इस साल एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

एशिया कप में उतरेगी ये खतरनाक Playing XI!

एशिया कप 2025 में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करेंगे. सूर्यकुमार यादव अभी अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या के उबर रहे हैं. सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट तक सूर्यकुमार यादव के ठीक होने की उम्मीद है. अक्षर पटेल का उपकप्तान और टॉप ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में सेलेक्शन होना तय माना जा रहा है. वहीं, खतरनाक टी20 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप 2025 में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनर

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर टीम इंडिया को एक तूफानी शुरुआत देने का जिम्मा होगा. भारतीय टीम का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ओपनिंग कॉम्बिनेशन विरोधी टीम के गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर सकता है.

नंबर 3

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरेंगे. सूर्यकुमार यादव के सामने किसी भी गेंदबाज का बॉलिंग करना बहुत मुश्किल है. सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ कहीं भी शॉट खेलने का यूनीक टैलेंट रखते हैं.

नंबर 4

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. श्रेयस अय्यर बड़े टूर्नामेंट जिताने में माहिर हैं. श्रेयस अय्यर ने इस साल भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट जिताने में बड़ा रोल निभाया था. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले हैं.

नंबर 5

तिलक वर्मा नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. तिलक वर्मा ने भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं.

नंबर 6

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज, खतरनाक गेंदबाज और फुर्तीले फील्डर हैं. हार्दिक पांड्या उन खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो महज एक ओवर में ही पूरे मैच का नतीजा बदल सकते हैं.

ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज

अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर गेंद व बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. वहीं, लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास एक से बढ़कर एक घातक स्पिन वैरिएशंस हैं.

ये होंगे तेज गेंदबाज

अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज एशिया कप 2025 में विरोधी टीमों को तहस-नहस कर सकते हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित Playing XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.



Source link