Last Updated:
Who is Udhav Mohan: उद्धव मोहन दिल्ली के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. जिन्होंने विराट कोहली की वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग ली है. कोहली ने भी अपने शुरुआती दिनों में इस एकेडमी से क्रिकेट के गुर सीखे थ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली प्रीमियर लीग के छठे मैच में मोहन ने शानदार गेंदबाजी की
- उद्धव मोहन 18 साल के लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं
- उन्होंने विराट कोहली की अकादमी से ट्रेनिंग ली है
नई दिल्ली. उद्धव मोहन ने अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर खूब वाहवाही लूटी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव पुरानी दिल्ली 6 की ओर से दिल्ली प्रीमियर लीग में पहली बार खेल रहे हैं. उन्होंने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया. बावजूद इसके उनकी टीम जीत से चूक गई. उद्धव का यह पहला मैच था. उन्होंने डेब्यू मैच में विपक्षी टीम के आधे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इस मुकाबले को आउटर दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 को 82 रन से हरा दिया. मैच के हीरो रहे उद्धव मोहन. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उद्धव मोहन उसी क्रिकेट एकेडमी से निकले हैं जहां से विराट कोहली ने शुरुआती दिनों में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली .
उद्धव मोहन को दिल्ली प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के ऑक्शन में पुरानी दिल्ली 6 ने 6.60 लाख की बोली लगाकर खरीदा. उद्धव ने 5 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ डीपीएल में पदार्पण किया. बेदी ने मोहन को 10वें ओवर में गेंद सौंपी. उन्होंने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम शर्मा का विकेट हासिल किया. यह तो बस शुरुआत थी. अगली 12 गेंदों में उद्धव ने 4 और विकेट चटकाए. दरअसल, उनके अलावा पुरानी दिल्ली 6 के लिए किसी को भी विकेट नहीं मिला. मोहित पंवार, ध्रुव सिंह, सिद्धांत शर्मा और हर्ष त्यागी को मोहन ने आउट किया. सभी कैच आउट हुए. उनकी गति और उछाल ने उन्हें हवा में उछाल दिया और वे बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें