जिस मैच में बुमराह नहीं खेले, भारत वही जीता…ट्रोल्स की सचिन ने बजाई बैंड

जिस मैच में बुमराह नहीं खेले, भारत वही जीता…ट्रोल्स की सचिन ने बजाई बैंड


Last Updated:

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सभी पांच मैच में खेले जिसमें उन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके.

जिस मैच में बुमराह नहीं खेले, भारत वही जीता...ट्रोल्स की सचिन ने बजाई बैंडजसप्रीत बुमराह और सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतना महज ‘संयोग’ था और यह करिश्माई तेज गेंदबाज अब भी ‘असाधारण और अविश्वसनीय’ है.

बुमराह हाल में इंग्लैंड में खत्म हुई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में से तीन मैच में ही खेले थे. श्रृंखला में कम अनुभव वाली भारतीय टीम इसके बावजूद इंग्लैंड से 2-2 से ड्रॉ खेलने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने जो दो मैच जीते उनमें वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह का नहीं खेलना पहले से ही तय था.

मुझे पता है कि लोग कई बातों पर चर्चा कर रहे हैं कि हम उन टेस्ट मैच में जीते जिनमें वह नहीं खेले. मुझे लगता है कि यह महज एक संयोग है.

तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में बर्मिंघम और द ओवल में भारत की जीत महज संयोग थी. उन्होंने बुमराह के तीन टेस्ट मैच में प्रदर्शन के बारे में बात की. इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला में कुल 14 विकेट लिए.

तेंदुलकर ने ‘रेडिट’ पर सीरीज के अपने वीडियो विश्लेषण में कहा, बुमराह ने सही में अच्छी शुरुआत की, पहले टेस्ट (पहली पारी में) में पांच विकेट लिए. वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले, लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट में खेले फिर इन दो टेस्ट में से एक में उन्होंने पांच विकेट झटके. बुमराह ने जो तीन टेस्ट खेले, उनमें से दो में उन्होंने पांच विकेट लिए. 

तेंदुलकर ने कहा, ‘बुमराह की गेंदबाजी असाधारण है। वह अब तक जो कर पाए हैं, वह अविश्वसनीय है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैं उन्हें किसी भी अन्य गेंदबाज से बेहतर मानता हूं.’

जसप्रीत बुमराह आंकड़ों के हिसाब से सिराज से कहीं आगे हैं. उन्होंने 48 टेस्ट मैच में 219 विकेट लिए हैं जबकि सिराज के 41 मैच में 123 विकेट हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जिस मैच में बुमराह नहीं खेले, भारत वही जीता…ट्रोल्स की सचिन ने बजाई बैंड



Source link