तारीखों को लेकर उलझा एमपी-पीएससी: असमंजस – राज्य सेवा परीक्षा-2025 को लेकर बड़ा पेंच, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 2024 के इंटरव्यू भी इस साल मुश्किल – Bhopal News

तारीखों को लेकर उलझा एमपी-पीएससी:  असमंजस – राज्य सेवा परीक्षा-2025 को लेकर बड़ा पेंच, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 2024 के इंटरव्यू भी इस साल मुश्किल – Bhopal News



मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए पांच अहम परीक्षाएं सबसे बड़ी चुनौती बन गई हैं। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इन परीक्षाओं के इंटरव्यू कर चयन सूची जारी कर पाना मुश्किल है। इसमें राज्य सेवा परीक्षा-2025 और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022 सबसे अहम है

.

यह भी तय हो गया है कि पीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2025 की चयन सूची इस साल जारी नहीं हो पाएगी। अब यह 2026 में ही संभव हो पाएगा। हालांकि, अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात यह है कि मंगलवार को पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022 के फिजिक्स विषय के 115 पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया। वहीं, राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू 18 अगस्त से होने जा रहे हैं, जिसका शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है।

ये परीक्षाएं बनीं चुनौती… पांच महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साक्षात्कार पर अब तक सस्पेंस

1. स्टेट सर्विस एग्जाम-2025: मामला हाई कोर्ट में लंबित है। जब तक कोर्ट से निर्देश नहीं मिलेंगे, परीक्षा नहीं हो पाएगी। अगर परीक्षा सितंबर में भी होती है तो रिजल्ट में 30 से 45 दिन का समय लगता है। इस लिहाज से इंटरव्यू अगले साल जनवरी में ही हो पाएंगे। नियुक्ति उसके बाद ही संभव हो पाएगी।

2. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024: 11 जून को 14 विषयों और 27 जुलाई को 9 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। रिजल्ट अभी एक भी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद भी पीएससी इंटरव्यू इस साल नहीं करवा पाएगा। क्योंकि पीएससी को अभी 2022 की परीक्षा के भी 6 इंटरव्यू आयोजित करना है।

3. मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा: भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थी। एक बार प्रक्रिया स्थगित हो चुकी है। इंटरव्यू भी निरस्त हो चुके हैं। दूसरी बार पांच माह पहले फिर प्रक्रिया की गई। दिसंबर में इंटरव्यू होते हैं तो डेढ़ माह चलेंगे, क्योंकि 890 पद हैं। नियुक्तियां अगले साल फरवरी से पहले संभव नहीं हैं।

4. लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2022: यह परीक्षा 255 से ज्यादा पदों के लिए हुई थी, लेकिन इंटरव्यू के लिए इंतजार बेहद लंबा हो चुका है। 30 दिसंबर 2022 को विज्ञापन जारी हुआ था। पीएससी ने सितंबर इंटरव्यू के लिए तय किया है। अभी तारीख नहीं आई है।

5. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022: 35 विषयों में से छह विषयों के इंटरव्यू अभी भी बाकी हैं। इनमें से एक का शेड्यूल आया है, लेकिन बाकी पांच के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इन पांच विषयों में 577 पद हैं। वहीं, जिन विषयों के इंटरव्यू हो चुके हैं, उनमें से भी कुछ की चयन सूची अब तक नहीं आई है।

यहां करना पड़ सकता है इंतजार

  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम-2024: इसी माह 24 तारीख को होनी है। 23 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। इन पांच माह में बेहद व्यस्त समय में से पीएससी के लिए इस परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख निकाल पाना बेहद मुश्किल होगा।
  • फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा: एक बार निरस्त हो चुकी है। नई अधिसूचना जून में जारी की गई थी। 67 पदों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। अभी तक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में यह नियुक्ति भी अगले साल ही संभव हो पाएगी।



Source link