दतिया में नवविवाहिता ने लगाई फांसी: तीन महीने पहले हुई थी शादी; पति एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल – datia News

दतिया में नवविवाहिता ने लगाई फांसी:  तीन महीने पहले हुई थी शादी; पति एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबल – datia News


मृतका रूकमणि (28) का पति शिवम शर्मा वर्तमान में ग्वालियर एसपी ऑफिस में पदस्थ है।

दतिया के सिनावल थाना क्षेत्र के बरगाय गांव में मंगलवार शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रूकमणि(28) पति शिवम शर्मा पेता गांव निवासी के रूप में हुई है। रूकमणि की शादी तीन महीने पहले, 5 मई को शिवम शर्मा से हुई थी, जो एमपी

.

बताया गया कि रूकमणि चार दिन पहले अपने भाई के साथ मायके बरगाय आई थी। मंगलवार शाम उसने घर के आंगन में छत के जाल से साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना के समय मां घर में सो रही थी, जबकि पिता और भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे। मां के जागने पर घटना का खुलासा हुआ।

सूचना मिलने पर सिनावल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। टीआई संतोष भार्गव ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पीएम होने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

रूकमणि(28) की पेता गांव निवासी शिवम शर्मा से 5 मई को शादी हुई थी।



Source link