धामनोद में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की चोरी: दुकान में पीछे से घुसकर सोने-चांदी के गहने किए पार, पुलिस जांच में जुटी – Dhar News

धामनोद में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की चोरी:  दुकान में पीछे से घुसकर सोने-चांदी के गहने किए पार, पुलिस जांच में जुटी – Dhar News


ज्वेलरी शॉप 4 चोरों ने 15 लाख के गहने पार किए

धार जिले के धामनोद में एक और बड़ी चोरी की घटना हुई है। यशोदा मार्केट में बनी मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी की। चार अज्ञात चोर दुकान के पीछे से घुसे और लगभग 15 लाख रुपये के सोने, चांदी और कुछ नकली गहने चुरा ले गए।

.

घटना की जानकारी मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम को भी बुलाएगी।

थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि चोरों ने बंद दुकान को निशाना बनाया है। अभी व्यापारी ने चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने जांच के लिए एक टीम बना दी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

कुछ दिन पहले खाटू श्याम मंदिर में हुई थी चोरी

इससे पहले भी धामनोद इलाके में खाटू श्याम मंदिर से 25 लाख की चोरी और हाईवे पर लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरियों से इलाके के लोग डरे हुए हैं और पुलिस से बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

सोने-चांदी के गहनों के साथ कुछ नकली गहने भी चुराए



Source link