Last Updated:
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. शाई होप की कप्तानी में टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

18 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने भी वनडे सीरीज में खेलने के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स को फिर से टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज इस सीरीज में घरेलू मैदान पर 2-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद आ रही है. वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू हो रही है.
पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रेव्स, आमिर जांगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
Contact: satyam.sengar@nw18.com