पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 8 अगस्त से खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 8 अगस्त से खेले जाएंगे मैच


Last Updated:

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. शाई होप की कप्तानी में टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

PAK के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए WI टीम का ऐलान, 8 अगस्त से खेले जाएंगे मैचपाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह तीन मैचों की सीरीज त्रिनिदाद में खेली जाएगी. शाई होप की कप्तानी में टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है. शेफर्ड पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद पहली बार वेस्टइंडीज वनडे टीम में लौट रहे हैं.

18 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने भी वनडे सीरीज में खेलने के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स को फिर से टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज इस सीरीज में घरेलू मैदान पर 2-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद आ रही है. वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू हो रही है.

मुख्य कोच डैरेन सैमी का मानना है कि यह सीरीज 2027 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए उनकी योग्यता को मजबूत करने का एक अवसर प्रदान करती है. सैमी ने कहा, “पाकिस्तान एक अलग परीक्षा और चुनौती प्रस्तुत करता है क्योंकि हम 2027 विश्व कप के लिए अपनी कोशिश जारी रखते हैं.” बता दें कि वेस्टइंडीज आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर है, भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद.

पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रेव्स, आमिर जांगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

PAK के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए WI टीम का ऐलान, 8 अगस्त से खेले जाएंगे मैच



Source link