पॉजिटिव खेलने का मतलब यह नहीं कि जीता मैच हार जाओ… चैपल ने इंग्लैंड को लताड़ा

पॉजिटिव खेलने का मतलब यह नहीं कि जीता मैच हार जाओ… चैपल ने इंग्लैंड को लताड़ा


Last Updated:

ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड की आक्रामकता की आलोचना की, जो पांचवें टेस्ट मैच में उसकी हार का कारण बनी. चैपल ने कहा कि हैरी ब्रुक मैच की परिस्थिति नहीं समझ पाए और अपना कीमती विकेट गंवा दिया.

हैरी ब्रूक खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाने के बाद आलोचना झेल रहे हैं.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड को ऐसे आक्रामक अंदाज के लिए लताड़ा है, जो हार की वजह बन जाए. चैपल ने कहा कि पॉजिटिव क्रिकेट का मतलब लापरवाह क्रिकेट नहीं है. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीत के करीब आकर हार गई थी. उसने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 66 रन पर गंवा दिए थे.

भारत के कोच रह चुके ग्रेग चैपल ने ’क्रिकइन्फो’ में अपने कॉलम में युवा भारतीय टीम की अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तारीफ की. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों, खासकर हैरी ब्रुक की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में इंग्लैंड का सफर उसके सामने चेतावनी पेश करता है. इसे प्रतिभाशाली लेकिन चंचल प्रकृति के हैरी ब्रुक ने साकार किया, जिनकी मैं पहले सार्वजनिक रूप से प्रशंसा कर चुका हूं.’

इंग्लैंड ने लंदन में पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट पर 301 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मामला बिगड़ गया. 26 वर्षीय ब्रूक के आउट होने से इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा.

ग्रेग चैपल ने कहा, ‘सकारात्मकता में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन सकारात्मक क्रिकेट का मतलब लापरवाह क्रिकेट नहीं है. इसका मतलब है आत्मविश्वास से भरा, सोच-समझकर जोखिम उठाना. अगर आप ऐसा नहीं करते तो फिर खतरे को निमंत्रण देते हैं. इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट में यही किया.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

पॉजिटिव खेलने का मतलब यह नहीं कि जीता मैच हार जाओ, चैपल ने इंग्लैंड को लताड़ा



Source link