माज खान, जिस पर धमकी के आरोप लगे हैं
बीजेपी नेता कमाल खान के बेटे माज खान के खिलाफ एक महिला वकील ने जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप लगाया है। वकील माधवी जाधव ने मंगलवार को आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिय
.
गंभीर आरोप, धमकियों से दहशत
माधवी जाधव पालदा की रहने वाली हैं और जिला कोर्ट की सदस्य भी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बलात्कार जैसे गंभीर मामलों की पैरवी करती हैं। 22 जुलाई को माज खान ने उन्हें फोन पर धमकाया था और केस की पैरवी नहीं करने के लिए दबाव डाला। इसे लेकर उससे मोबाइल पर बहस भी हुई। वहीं 12 जुलाई को माज ने पीड़िता को भी धमकी दी थी। यह बात पीड़िता ने उन्हें बताई है।
सहयोगी वकील को भी धमकी
माधवी ने बताया कि
3 अगस्त को उनके सहयोगी वकील सुदर्शन शर्मा के पास एक कॉल आया, जिसमें माज खान से जुड़े दो मामले में NOC की मांग की गई। जब फीस की बात की गई, तो माज खान ने अपशब्द कहे और हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि तुम्हारा और साथ में काम करने वाले सभी वकीलों का डेटा मेरे पास है। माधवी को कह देना कि कभी भी उस पर एसिड फिकवा सकता हूं या जान से मरवा सकता हूं।

पुराने मामलों में भी धमकाने के आरोप
महिला वकील ने यह भी बताया कि माज खान पहले भी नगर निगम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को धमका चुका है। ऐसे में उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा है। आजाद नगर थाने की पुलिस ने महिला वकील की लिखित शिकायत ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
हेड कांस्टेबल ने भी कराया था मामला दर्ज
माज खान ने करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। कार की चपेट में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक दीपक थापा आकर घायल हो गए थे। उन्होंने तुकोगंज थाने में माज के खिलाफ जान से मारने का केस दर्ज कराया था। 26 जुलाई को थापा आरक्षक कैलाश कुमार भंवर के साथ ड्यूटी पर थे। उन्हें मुखबिर ने बताया था कि माज खान संदिग्ध पदार्थ लेकर कार क्रमांक MP09-WB-0860 से जा रहा है। इस कार को रोकने की कोशिश की, तो माज ने ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें उनकी बाइक गाड़ी के नीचे आ गई।
मामले से संबंधित ये खबर भी पढ़िए…
कार से कुचलने की कोशिश, प्रधान आरक्षक घायल

इंदौर में एक युवक ने पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक बाइक उसकी गाड़ी के नीचे आ गई। गाड़ी में ड्रग्स होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम दबिश देने पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक कार से कुछ संदिग्ध चीज मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। ये घटना शनिवार दोपहर को तुकोगंज इलाके की है। कार में चेकिंग के दौरान युवक ने टीम के साथ बहस भी की। कार में उसके साथ एक युवती भी थी। आरोपी युवक का नाम माज खान बताया जा रहा है, जो भाजपा नेता कमाल खान का बेटा है। पूरी खबर पढ़ें…