मुरैना में इलेक्ट्रॉनिक शाॅप और ब्यूटी पार्लर में तोड़फोड़: पुराने विवाद में परिवार के तीन सदस्यों से मारपीट; सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Morena News

मुरैना में इलेक्ट्रॉनिक शाॅप और ब्यूटी पार्लर में तोड़फोड़:  पुराने विवाद में परिवार के तीन सदस्यों से मारपीट; सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Morena News


मुरैना के सबलगढ़ स्थित संतर मार्केट में लकी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और एक ब्यूटी पार्लर में सोमवार को कुछ बदमाशों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट की। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

.

जानकारी के अनुसार, लकी इलेक्ट्रॉनिक के संचालक मुकेश बंसल की दुकान उनके घर की पहली मंजिल पर स्थित है। उसी इमारत की दूसरी मंजिल पर उनकी पत्नी संगीता बंसल का ब्यूटी पार्लर संचालित होता है, जबकि परिवार तीसरी मंजिल पर निवास करता है।

पुराने विवाद में दुकान में घुसकर की तोड़फोड़

आरोप है कि, सोमवार को अजय धाकड़ अपने कुछ साथियों के साथ दुकान में घुस आया और अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने मुकेश बंसल, उनकी पत्नी संगीता बंसल और बेटे रोहन के साथ मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी जान-पहचान और आपसी विवाद का मामला सामने आया है। बताया गया है कि 4 अगस्त को फरियादी रोहन बंसल और आरोपी अजय धाकड़ एक साथ ग्वालियर से सबलगढ़ लौट रहे थे।

यात्रा के दौरान अजय ने शराब पी ली और नशे में रोहन के साथ गाली-गलौच करने लगा। इस पर रोहन ने कैलारस के पास अजय को कार से उतार दिया और अकेले सबलगढ़ चला गया। इसी बात से नाराज होकर अजय दो दिन से रोहन से बदला लेने की फिराक में था। जब वह रोहन को बाहर नहीं मिला, तो उसने सीधे उसके घर और दुकान पर हमला कर दिया।

सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया-

QuoteImage

दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। अजय धाकड़ और उसके तीन साथियों पर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

QuoteImage



Source link