मृतक आरक्षक रविन्द्र शर्मा ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के ग्राम बरैड़ा के रहने वाले थे।
मुरैना में SAF की पांचवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक रविन्द्र शर्मा (48) ने अपनी बैरक में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त बैरक में कोई नहीं था। बताया गया कि मृतक शराब की लत से परेशान था और इससे पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुक
.
घटना बुधवार सुबह की है। आरक्षक रविन्द्र शर्मा मुरैना स्थित SAF की 5वीं बटालियन में पदस्थ थे। सुबह जब बैरक में कोई नहीं था, तब उन्होंने लोहे की तार से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। कपड़ा सुखाने के लिए पहले से बंधी तार का इस्तेमाल किया गया।
ग्वालियर के डबरा के रहने वाले थे आरक्षक मृतक आरक्षक रविन्द्र शर्मा ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के ग्राम बरैड़ा के रहने वाले थे। वे 2003 में मध्यप्रदेश सशस्त्र बल में भर्ती हुए थे। बताया गया कि उनका अपने परिजनों से भी ज्यादा मेल-जोल नहीं था और वे शराब के आदी थे।
शराब की लत, ड्यूटी से भी रहते थे गायब SAF कमांडेंट रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक को शराब की बुरी लत थी। काफी बार समझाया गया, लेकिन वे शराब नहीं छोड़ते थे। इसी कारण ड्यूटी से भी अक्सर गायब रहते थे। इससे पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।
डिप्टी कमांडेंट बोले- फ्रस्टेड जैसा रहता था 5वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कमल मौर्या ने बताया कि रविन्द्र शर्मा काफी शराब पीते थे और अक्सर फ्रस्टेड रहते थे। आत्महत्या की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा मामला जांच में है।
एसपी ने कहा- मोबाइल लॉक है, परिजन आने पर खोलेंगे मौके पर पहुंचे मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। आरक्षक को एक महीने पहले ही एफ कंपनी में पोस्ट किया गया था। उनका मोबाइल लॉक है, परिजन आने के बाद उसे खोला जाएगा।