मेधा पाटकर आज ग्वालियर पहुंचेंगी।
ग्वालियर में बुधवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर आ रही हैं। उनको सेंचुरी मिल बनाम श्रमिक जनता संघ केस में राजस्व न्यायालय में पेश होना है। वह बुधवार सुबह ही ग्वालियर आएंगी।
.
राजस्व कोर्ट में उनके अधिवक्ता विश्वजीत रतौनिया ने बताया कि मेधा पाटकर सुबह राजस्व कोर्ट पहुंचेंगी। राजस्व कोर्ट में केस की सुनवाई की तारीख एक दिन पहले ही पता चलती है। इससे पहले 29 जुलाई को इस केस में सुनवाई होनी थी, लेकिन डबल बेंच में से एक जज शहर से बाहर होने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी थी।
ग्वालियर के रेवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए नर्मदा बचाओ आंदोलन की लीडर मेधा पाटकर बुधवार सुबह भोपाल से ग्वालियर आएंगी। वह खरगोन में संचालित सेंचुरी मील मामले में रेवेन्यू कोर्ट में आ रही हैं।
मेधा पाटकर इस मामले में श्रमिक जनता संघ की ओर से अपना पक्ष रखेंगी। राजस्व कोर्ट में मेधा पाटकर की ओर से मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया ने बताया कि यह पूरा मामला खरगोन में सेंचुरी मिल बनाम श्रमिक जनता संघ का है।
मामले को ऐसे समझें एक ही परिसर में दो मील संचालित हो रही थीं। एक सेंचुरी मील दूसरी कॉटन मील दोनों का मालिक एक ही था।
कंपनी के मालिक ने श्रमिकों को निकालने के लिए स्टांप पर अपनी एक कंपनी को बहुत ही कम दामों में खरीद लिया जिसमें स्टाम्प ड्यूटी चोरी का केस हाईकोर्ट में लगाया था।
हाई कोर्ट ने यह मामला राजस्व न्यायालय का मानते हुए राजस्व न्यायालय में दावा पेश करने के लिए कहा था। राजस्व न्यायालय ग्वालियर में है इसलिए इस मामले की सुनवाई ग्वालियर में हो रही है।
29 जुलाई को नहीं हो पाई थी सुनवाई राजस्व न्यायालय में अगली सुनवाई किस दिन होनी है यह एक दिन पहले ही डिसाइड होता है। 29 जुलाई काे इस मामले में सुनवाई होनी थी।
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ग्वालियर आ भी गई थीं, लेकिन सुनवाई डबल बेंच में थी और जिन दो जजों को सुनवाई करनी थी उनमें से एक बाहर थे। जिस कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी।