शाजापुर के स्थानीय स्टेडियम में निजी स्कूल के छात्र को चाकू मारने की घटना सामने आई है। घायल छात्र 15 अगस्त को होने वाली पीटी परेड की प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंचा था।
.
पायोनियर पब्लिक स्कूल के 8वीं के छात्र नागेश्वर गुर्जर ने बताया- मैं स्कूल की ओर से पीटी रिहर्सल में भाग लेने स्टेडियम पहुंचा था। मैं जब ग्राउंड में बैठा था, तभी दूसरे स्कूल के दो अन्य छात्र सामने बैठकर गाली-गलौज करने लगे। मैंने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो विवाद हो गया। एक छात्र ने मेरी पीठ पर चाकू मार दिया।
शिक्षक घायल छात्र को तुरंत जिला अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी। नागेश्वर ने बताया कि वह हमलावर छात्र को पहचानता है। सामने आने पर उसकी पहचान कर सकता है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक स्टेडियम में एकत्र होते हैं, ऐसे में छात्रों के बीच इस तरह की हिंसक घटना चिंताजनक है।
लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायल छात्र के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हमलावर छात्र की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
देखिए तस्वीरें
