कंटेनर से टकराकर चकनाचूर हुई कार।
सागर-जबलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात गढ़ाकोटा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो ग
.
यह हादसा चनौआ-परासिया स्टेडियम के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टायर टूटकर अलग हो गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में एक की मौत, चार घायल
सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान कमलेश उर्फ गोलू पिता रविकांत रजक (22), निवासी सूबेदार वार्ड, सागर के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों में तरुण, राहुल, मंजीत और विकास सेन शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाया
हादसे की खबर लगते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यातायात बहाल किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, और संभवतः चालक ने कंटेनर को देर से देखा, जिससे टक्कर हुई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
गढ़ाकोटा थाने के एसआई लक्ष्मी मिश्रा ने बताया-

घटना के बाद कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।