Last Updated:
ICC Test Rankings: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में नौ विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया. जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. यशस्वी जायसवाल की टॉप-5 में वापसी हुई.
हाइलाइट्स
- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग
- मोहम्मद सिराज ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग
- 12 स्थान की छलांग के बाद 15वें पोजिशन पर पहुंचे सिराज
जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार
यशस्वी को फायदा, ऋषभ पंत को नुकसान
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने लगातार तीसरा शतक लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि हैरी ब्रूक फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने ओवल में दूसरी पारी में 98 गेंद पर 111 बनाए थे.
गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन और जोश टंग ने भी मैच में आठ-आठ विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. एटकिंसन पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं, जबकि टंग 14 स्थान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें