7 छात्रों ने एक छात्र को लाठियों से पीटा: सामने आया निवाड़ी कॉलेज का वीडियो, पुलिस ने कराया समझौता – Niwari News

7 छात्रों ने एक छात्र को लाठियों से पीटा:  सामने आया निवाड़ी कॉलेज का वीडियो, पुलिस ने कराया समझौता – Niwari News


निवाड़ी जिले के एक डिग्री कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मंगलवार दोपहर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान एक छात्र अनूप यादव को दूसरे गुट के छात्रों ने लाठियों से बुरी तरह पीटा। बुधवार को घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 6 से 7 लोग एक-दूसरे को म

.

कॉलेज परिसर में हुई इस घटना के बाद पीड़ित छात्र अनूप यादव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, कोतवाली थाना प्रभारी शाहिद खान ने बताया कि दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बाद में दोनों पक्षों के परिजनों ने समझौता कर लिया।

छात्रों ने भविष्य में कोई विवाद न करने का माफीनामा भी लिखकर दिया है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।



Source link