इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी वजह अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. अक्सर एशिया कप को टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. भारत ने पिछली टी20 सीरीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी में खेली था. तब इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं थे. अगर इन खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में मौका मिला तो टीम की सूरत ही बदल जाएगी.
भारत ने आखिरी टी20 मैच सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी तब टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी थे. सूर्या कप्तान थे तो अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया था. विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के पास थी. स्पेशलिस्ट बैटर्स में, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा टीम में थे. ऑलराउंडर की भूमिका में अक्षर के अलावा हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी थे. टीम में पांच गेंदबाज थे, जिनमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शामिल थे.
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल/जीतेश शर्मा.