Kisan Subsidy News:सरकार की एक स्कीम ने बदल दी किसान की जिंदगी, सीधे मिल गई 8 लाख की सब्सिडी!

Kisan Subsidy News:सरकार की एक स्कीम ने बदल दी किसान की जिंदगी, सीधे मिल गई 8 लाख की सब्सिडी!


Last Updated:

Burhanpur Farmer Success Story: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के किसान विट्ठल नारायण पाटिल ने पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 40 लाख का ऑटोमेटिक सिस्टम लगाकर खेती की तस्वीर ही बदल दी. जानिए कैसे उन्हें सालाना लाख…और पढ़ें

मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. लेकिन असली कमाल तब होता है जब कोई किसान इन योजनाओं को अपनाकर अपनी किस्मत बदल देता है. बुरहानपुर जिले के दापोरा गांव के किसान विट्ठल नारायण पाटिल की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिसने न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि आसपास के किसानों के लिए भी मिसाल बन गए.

40 लाख का सिस्टम, 8 लाख की सब्सिडी और लखपति बनने की राह
विट्ठल पाटिल बताते हैं कि जब उन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत उद्यानिकी विभाग में जाकर आवेदन किया. योजना के तहत उन्होंने करीब 40 लाख रुपए की लागत से एक ऑटोमेटिक सिंचाई सिस्टम लगाया, जिसमें उन्हें लगभग 8 लाख रुपए की सरकारी सब्सिडी भी मिली.

इस तकनीक के जरिए उन्हें फसलों को समय पर और संतुलित पानी देना आसान हुआ. नतीजा ये हुआ कि उत्पादन बढ़ा और खेतों की सिंचाई पर खर्च कम हो गया. आज वे केले, कपास, मक्का और सोयाबीन की खेती कर रहे हैं और हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

60 एकड़ में फैली खुशहाली की खेती
पहले विट्ठल पाटिल सिर्फ 35 एकड़ में ही खेती कर पाते थे, लेकिन ऑटोमेटिक सिस्टम लगने के बाद अब वे पूरे 60 एकड़ में खेती कर रहे हैं. वे बताते हैं कि नई तकनीक से न सिर्फ पानी की बचत हो रही है, बल्कि फसल की गुणवत्ता और मात्रा में भी बड़ा सुधार आया है. उनकी मेहनत और तकनीकी अपनाने की समझ ने उन्हें जिले में समृद्ध किसान के रूप में पहचान दिलाई है.

दूसरे किसान भी ले रहे हैं सीख
अब आसपास के गांवों के किसान भी विट्ठल पाटिल के खेतों में आकर इस सिस्टम को देख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे इस योजना से उनकी भी किस्मत बदल सकती है. विट्ठल खुद भी उन्हें मार्गदर्शन देते हैं और बताते हैं कि अगर जानकारी सही समय पर मिल जाए और इरादा मजबूत हो, तो खेती से भी लखपति बना जा सकता है.

homeagriculture

सरकार की एक स्कीम ने बदल दी किसान की जिंदगी, सीधे मिल गई 8 लाख की सब्सिडी!



Source link