VIDEO: मोहम्मद सिराज संग सेल्फी के लिए लगी लंबी लाइन, इंग्लैंड से हैदराबाद लौटा भारतीय पेसर

VIDEO: मोहम्मद सिराज संग सेल्फी के लिए लगी लंबी लाइन, इंग्लैंड से हैदराबाद लौटा भारतीय पेसर


Last Updated:

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज बुधवार को स्वदेश लौट आए. मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस सिराज के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

मोहम्मद सिराज बुधवार को इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं.

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सिराज इंग्लैंड से बुधवार को भारत लौट आए.
  • भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट झटके.
  • सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज बुधवार को स्वदेश लौट आए. भारतीय पेसर का मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. सिराज जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. मोहम्मद सिराज मुंबई से हैदराबाद पहुंचे तो वहां भी उनका हीरो जैसा ही स्वागत हुआ.

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से टुकड़ों में लौट रही है. हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कई खिलाड़ी मंगलवार को ही स्वदेश लौट आए थे. 31 वर्षीय मोहम्मद सिराज समेत कुछ खिलाड़ी बुधवार को भारत लौटे. काले रंग की कैजुअल ड्रेस पहने सिराज का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. फैंस ने उन्हें लगभग घेर लिया और सेल्फी लेते दिखे. कुछ फैंस ने सिराज से ऑटोग्राफ के लिए अनुरोध किया लेकिन वे जल्दी से बाहर निकल गए.

View this post on Instagram





Source link