Last Updated:
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज बुधवार को स्वदेश लौट आए. मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस सिराज के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
हाइलाइट्स
- मोहम्मद सिराज इंग्लैंड से बुधवार को भारत लौट आए.
- भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट झटके.
- सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से टुकड़ों में लौट रही है. हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कई खिलाड़ी मंगलवार को ही स्वदेश लौट आए थे. 31 वर्षीय मोहम्मद सिराज समेत कुछ खिलाड़ी बुधवार को भारत लौटे. काले रंग की कैजुअल ड्रेस पहने सिराज का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. फैंस ने उन्हें लगभग घेर लिया और सेल्फी लेते दिखे. कुछ फैंस ने सिराज से ऑटोग्राफ के लिए अनुरोध किया लेकिन वे जल्दी से बाहर निकल गए.
View this post on Instagram