अब विदेशों तक जाएगा बुरहानपुर का केला प्रोडक्ट! महिलाओं को मिलेगा रोज़गार, प्रशासन ने लॉन्च किया ‘माना क्राफ्ट’ ऐप

अब विदेशों तक जाएगा बुरहानपुर का केला प्रोडक्ट! महिलाओं को मिलेगा रोज़गार, प्रशासन ने लॉन्च किया ‘माना क्राफ्ट’ ऐप


Last Updated:

Burhanpur Banana Products: बुरहानपुर में अब केले के तनों से बने प्रोडक्ट्स देश-विदेश तक जाएंगे. जिला प्रशासन ने ‘माना क्राफ्ट’ ऐप लॉन्च किया है, जिससे महिलाओं को मिलेगा सीधा रोजगार.

मोहन ढाकले / बुरहानपुर: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला अब सिर्फ केले की खेती के लिए ही नहीं, बल्कि केले के रेशे से बने प्रोडक्ट्स के लिए भी देश-विदेश में पहचाना जाएगा. जिला प्रशासन ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एक नया ऐप ‘माना क्राफ्टलॉन्च किया है, जिसकी मदद से विदेशों से भी ऑर्डर लिए जा सकेंगे.

देश-विदेश में जाएगा बुरहानपुर का केला प्रोडक्ट

बुरहानपुर में केले के तनों से खिलौने, टोपी, मोबाइल कवर, और अन्य सजावटी सामान बनाए जा रहे हैं. जिला परियोजना प्रबंधक संतमति खलको ने बताया कि ये प्रोडक्ट पहले सिर्फ स्थानीय बाजार तक ही सीमित थे, लेकिन अब ‘माना क्राफ्टऐप के जरिए ये ग्लोबल मार्केट तक पहुंचेंगे. हाल ही में जबलपुर से मोबाइल कवर और खिलौनों का ऑर्डर मिला है.

800 से ज़्यादा महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर

बुरहानपुर जिले में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 800 महिलाएं इन उत्पादों को बना रही हैं. पहले उन्हें केवल ₹200₹400 की आमदनी होती थी, लेकिन अब ऑर्डर बढ़ने से यह कमाई ₹1000 प्रतिदिन तक पहुंच सकती है.

क्या है ‘माना क्राफ्टऐप की खासियत?

यह ऐप जिला प्रशासन द्वारा लॉन्च किया गया है

देश-विदेश से लोग ऑर्डर दे सकते हैं

ऐप के ज़रिए प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री होगी

महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ और नए रोजगार के अवसर

क्या कहते हैं समूह की सदस्य?

रामराम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अर्चना बताती हैं कि, “पहले हम जो प्रोडक्ट बनाते थे, वो सिर्फ स्थानीय मेलों या दुकानों में बिकते थे. लेकिन अब ऐप के ज़रिए हमें देश-विदेश से ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे हमारा उत्साह बढ़ा है और आमदनी भी.”

बुरहानपुर की महिलाएं बनेंगी ग्लोबल आर्टिस्ट

यह पहल सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे बुरहानपुर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है. जिला प्रशासन का यह अभिनव प्रयास आने वाले समय में देश के अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन सकता है.

homemadhya-pradesh

अब विदेशों तक जाएगा बुरहानपुर का केला प्रोडक्ट! महिलाओं को मिलेगा रोज़गार



Source link