अस्पताल की जगह किराए के कमरे में इलाज: डिंडोरी में डॉक्टर पर मरीजों से पैसे वसूलने का आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की जांच – Dindori News

अस्पताल की जगह किराए के कमरे में इलाज:  डिंडोरी में डॉक्टर पर मरीजों से पैसे वसूलने का आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष ने की जांच – Dindori News


डिंडोरी के बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित सरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि डॉक्टर अस्पताल की जगह किराए के कमरे में इलाज कर मरीजों से पैसे वसूल रहे हैं।

.

गुरुवार को इस शिकायत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और डॉक्टर तथा स्टाफ से पूछताछ की। मरीज अकल दास ने बताया कि उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। अस्पताल में ओपीडी पर्ची कटने के बाद डॉक्टर ने उन्हें अपने कमरे में इलाज किया और 4 हजार रुपए लिए। पैसे अकाउंट में ट्रांसफर करवाए गए, लेकिन इलाज सही नहीं हुआ।

एक अन्य मरीज नर्मदा प्रसाद ने बताया कि उनके पिता को बुखार था। अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारी ने उन्हें अस्पताल के पीछे डॉक्टर के कमरे में जाने को कहा। वहां डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 2 हजार रुपए नगद वसूले।

जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर डॉक्टर द्वारा पैसे लेना गलत है। उन्होंने कहा कि जब अस्पताल और दवाइयां उपलब्ध हैं, तो प्राइवेट इलाज क्यों किया जा रहा है। वे अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करवाएंगे।

इस मामले में डॉक्टर अर्जुन विश्वास का कहना है कि वे ओपीडी समय में 10 रुपए की शासकीय पर्ची काटकर इलाज करते हैं और दवाइयां भी देते हैं। उनका तर्क है कि जब मरीज उनके घर आते हैं, तो दवाइयां मंगानी पड़ती हैं, इसलिए पैसे लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं।



Source link