आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है, टांगों में कोई मोटर लगी है? थकते नहीं क्या? सिराज की हैदराबादी तारीफ…

आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है, टांगों में कोई मोटर लगी है? थकते नहीं क्या? सिराज की हैदराबादी तारीफ…


Last Updated:

India vs England: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारतीय फैंस को दीवाना बना दिया. हर्ष भोगले ने सिराज की तारीफ हैदराबादी अंदाज में की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है, टांगों में कोई मोटर लगी है? सिराज की तारीफ...मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट झटके.
नई दिल्ली. चाहे एमएस धोनी का वर्ल्ड कप फाइनल का छक्का हो या विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ लगाया छक्का या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का सूर्यकुमार यादव का कैच… भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई पल हैं जो जेहन में हमेशा ताजा बने रहते हैं. ऐसा ही एक पल अब मोहम्मद सिराज के नाम हो गया है. सिराज का ओवल टेस्ट में गस एटकिंसन को बोल्ड करना ऐसा ही पल रहा, जिसने भारतीय फैंस को दीवाना बना लिया है. मशहूर कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने सिराज के इस प्रदर्शन की अपने खास हैदराबादी अंदाज में तारीफ की है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

हर्ष भोगले इस वीडियो में हैदराबादी अंदाज में बोलते हुए मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आप अक्सर बोलते थे. मुझे याद है आपकी कहानी. आप कहते थे कि जब सब लोग गाड़ी लेकर जाते थे तो आप हल्लू (धीरे) से अपना स्कूटर साइड से निकाल कर ले जाते थे. कोई नहीं देख रहा तब पेट्रोल डालकर ले जाते थे. अब मैं आपसे एक सवाल कर रहा हूं. आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है. पांच टेस्ट मैच खेले आप. कोई और गेंदबाज नहीं खेला. क्रिस वोक्स खेले लेकिन उन्हें 10-11 विकेट मिले. ठीक है. अच्छा बॉलर है. लेकिन आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है. आप थकते नहीं कभी. आपकी टांगों में कोई मोटर लगी है?’

Sourav Ganguly News: क्रिकेट बोर्ड में फिर दिखेगी दादा की धमक, 3 साल बाद फिर संभाल सकते हैं कमान

हर्ष भोगले ओवल टेस्ट के आखिरी दिन के खेल की बात करते हुए कहा, ‘मेरे को लगा कि आज जब आएंगे तो थोड़ी थकान नजर आएगी. लेकिन हम देख कर थक गए, आप भाग कर नहीं थके. आपके बारे में जो रूट एक बहुत जबरदस्त चीज बोले. गुस्सा देखता हूं उनका, लेकिन वो गुस्सा सही नहीं है. आदमी बहुत अलग हैं और अच्छे हैं. दूसरे टीम के लोग भी आपसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना आपके लोग करते हैं.’



Source link