Last Updated:
India vs England: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारतीय फैंस को दीवाना बना दिया. हर्ष भोगले ने सिराज की तारीफ हैदराबादी अंदाज में की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

हर्ष भोगले इस वीडियो में हैदराबादी अंदाज में बोलते हुए मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आप अक्सर बोलते थे. मुझे याद है आपकी कहानी. आप कहते थे कि जब सब लोग गाड़ी लेकर जाते थे तो आप हल्लू (धीरे) से अपना स्कूटर साइड से निकाल कर ले जाते थे. कोई नहीं देख रहा तब पेट्रोल डालकर ले जाते थे. अब मैं आपसे एक सवाल कर रहा हूं. आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है. पांच टेस्ट मैच खेले आप. कोई और गेंदबाज नहीं खेला. क्रिस वोक्स खेले लेकिन उन्हें 10-11 विकेट मिले. ठीक है. अच्छा बॉलर है. लेकिन आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है. आप थकते नहीं कभी. आपकी टांगों में कोई मोटर लगी है?’
हर्ष भोगले ओवल टेस्ट के आखिरी दिन के खेल की बात करते हुए कहा, ‘मेरे को लगा कि आज जब आएंगे तो थोड़ी थकान नजर आएगी. लेकिन हम देख कर थक गए, आप भाग कर नहीं थके. आपके बारे में जो रूट एक बहुत जबरदस्त चीज बोले. गुस्सा देखता हूं उनका, लेकिन वो गुस्सा सही नहीं है. आदमी बहुत अलग हैं और अच्छे हैं. दूसरे टीम के लोग भी आपसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना आपके लोग करते हैं.’