आरजीपीवी: 6 छात्र हॉस्टल से बाहर, 2 को विवि से निकाला – Bhopal News

आरजीपीवी:  6 छात्र हॉस्टल से बाहर, 2 को विवि से निकाला – Bhopal News



छात्रों में विवाद के बाद विवि की सख्त कार्रवाई

.

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में दो हॉस्टलों के बीच हुए छात्र विवाद पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में पाया गया कि घटना रैगिंग की श्रेणी में नहीं आती, बल्कि यह आपसी विवाद था। यूआईटी डायरेक्टर प्रोफेसर सुधीर सिंह भदौरिया ने 8 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें 6 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। 2 छात्रों को हॉस्टल और यूनिवर्सिटी से 6 महीने के लिए बाहर कर दिया गया है।

इन छात्रों पर कार्रवाई : बीटेक सेकंड ईयर के आदर्श पाण्डेय, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव पाण्डेय और बी.आर्क फाइनल ईयर के आर्यन चौरसिया, देव शर्मा, प्रद्युम्न सोनी को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। इन छात्रों को चेतावनी पत्र जारी होगा और अभिभावकों से शपथ पत्र लिया जाएगा। शपथ पत्र नहीं देने पर ये छात्र नवंबर-दिसंबर 2025 की परीक्षा में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।

एक छात्र का परीक्षा परिणाम भी रोका इस मामले में सबसे सख्त कार्रवाई जिन छात्रों पर की गई, वे दोनों यूटीडी के हैं। एक स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक कर रहा देव दाहिया (सेकंड ईयर) है, दूसरा स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर से बी.आर्क (पांचवां वर्ष) कर रहा छात्र गुरप्रीत सिंह है। इन्हें हॉस्टल और यूनिवर्सिटी से 6 महीने के लिए निष्कासित किया गया है। गुरप्रीत का परीक्षा परिणाम भी रोका गया है।

रविवार को कैंपस के बाहर शुरू हुआ था विवाद पूरा विवाद रविवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ जब बीटेक सेकंड ईयर के छात्र अपने जूनियर को कैंपस से बाहर फुल्की खिलाने ले गए थे। जब छात्र हॉस्टल लौटे तो रात को बात बिगड़ गई। एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल (बीटेक छात्रों का हॉस्टल) और चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल (बी.आर्क छात्रों का हॉस्टल) के छात्रों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था।



Source link