आस्थाग्राम में बास्केटबॉल और जिम का लोकार्पण: कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया उद्घाटन, दिव्यांग बच्चों को मिलेगी सुविधा – Khargone News

आस्थाग्राम में बास्केटबॉल और जिम का लोकार्पण:  कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया उद्घाटन, दिव्यांग बच्चों को मिलेगी सुविधा – Khargone News


खरगोन के आस्थाग्राम परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए बने जिम और बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण गुरुवार को कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उनकी प्रतिभा की सराहना की।

.

दिव्यांग बच्चों के लिए रेडक्रॉस समिति देगी किट

कलेक्टर ने कहा कि नीमच के बाद खरगोन में उन्होंने दिव्यांग बच्चों में इतनी प्रतिभा देखी है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जिला रेडक्रॉस समिति की मदद से सभी बच्चों को जूते और किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने लेजिम नृत्य और बैंड के प्रस्तुति दी। बच्चों ने भरोसा जताया कि वे इन खेल सुविधाओं का भरपूर उपयोग करेंगे और अपना विकास करेंगे। इस कार्यक्रम में डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, खनिज अधिकारी सावन चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खनिज विभाग के सहयोग से बना मैदान

कलेक्टर के प्रयासों से यह सुविधा आस्थाग्राम में उपलब्ध कराई गई है। खनिज विभाग के सहयोग से करीब 15 लाख रुपए की लागत से यह परियोजना पूरी हुई है, जिसमें कई संगठनों ने आर्थिक सहयोग दिया।

देखिए कार्यक्रम के दौरान की तस्वीरें



Source link