इंग्लैंड से लौटते ही शुभमन गिल को मिली नई जिम्मेदारी, इस टीम की करेंगे कप्तानी

इंग्लैंड से लौटते ही शुभमन गिल को मिली नई जिम्मेदारी, इस टीम की करेंगे कप्तानी


नई दिल्ली. भारतीय मेंस टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल 2025 में नॉर्थ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब की कप्तानी भी की थी, लोकप्रिय घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के लिए मैदान में उतरेंगे.

दलीप ट्रॉफी 2025 में, नॉर्थ जोन का सामना ईस्ट जोन से पहले क्वार्टरफाइनल मैच में बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 से 31 अगस्त तक होगा. गिल ने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में खेला था और पहले मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में इंडिया ए को अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच खेलने के बाद, गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेला और सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में नाबाद शतक (119) बनाया, जो 19 से 22 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. गिल के अलावा, भारत के टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल भी वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे.

जायसवाल को पिछले हफ्ते वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, और बाएं हाथ के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे. जायसवाल के अलावा, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को भी वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा साउथ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे.

दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)



Source link