दलीप ट्रॉफी 2025 में, नॉर्थ जोन का सामना ईस्ट जोन से पहले क्वार्टरफाइनल मैच में बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 से 31 अगस्त तक होगा. गिल ने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में खेला था और पहले मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में इंडिया ए को अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
जायसवाल को पिछले हफ्ते वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, और बाएं हाथ के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे. जायसवाल के अलावा, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को भी वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा साउथ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे.
दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)