सिडनी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंडिया टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का ऐलान कर दिया है। टीम में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू कर चुके सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, ओलिवर पीक और कैंपबेल केलावे को शामिल किया है। श्रीलंका दौरे में टीम का हिस्सा रहे जेक वेदराल्ड, जेसन सांघा और कर्टिस पैटरसन को मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, टेस्ट अनुभव रखने वाले ओपनर्स मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ को बाहर रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम सितंबर महीने में भारत का दौरा करेगी। 16 सितंबर से शुरू हो रहे दौरे में दो 4 दिनी मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर्स अपने युवा खिलाड़ियों भारत में खेलने का अनुभव दिलाना चाहते थे, ताकि 2027 में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इसका फायदा मिल सके।

19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने फिफ्टी लगाई। इसी मैच में कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी।
मैकस्वीनी BGT में खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप हुए थे

नाथन मैकस्वीनी ने ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप कर दिया गया था।
एशेज के लिए टीम का चयन शेफील्ड शील्ड के आधार पर चयनकर्ताओं का कहना है कि भारत में यह सीरीज आगामी एशेज चयन को प्रभावित नहीं करेगी। एशेज के लिए टीम का चयन अक्टूबर में शुरू होने वाले शेफील्ड शील्ड के शुरुआती तीन राउंड के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा- ‘उपमहाद्वीप में खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी बार-बार इन परिस्थितियों में खेलकर अपनी तकनीक और रणनीति विकसित करें।’
टॉड मर्फी और कूपर कॉनॉली भी टीम में शामिल टेस्ट स्पिनर टॉड मर्फी, जिन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ डेब्यू पर 7 विकेट लिए थे, को भी टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ ऑफस्पिनर कोरी रोचिचिओली को भी मौका मिला है। लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली, जिन्होंने श्रीलंका में टेस्ट डेब्यू किया था, भी इस दौरे में रहेंगे।
वहीं, तेज गेंदबाज लांस मॉरिस, जेवियर बार्टलेट और फर्गस ओ’नील भी टीम में हैं। जोश फिलिप एकमात्र विकेटकीपर हैं।

कूपर कॉनॉली को भी टीम में मौका मिला।
4 दिवसीय सीरीज के बाद वनडे भी खेलेंगे: चार दिवसीय मैचों के बाद कुछ खिलाड़ी कानपुर में तीन वनडे मैच भी खेलेंगे। कूपर कॉनॉली, मर्फी, हार्डी, एडवर्ड्स और स्कॉट वनडे टीम में भी रहेंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी भारत से लौटकर शील्ड सीजन में खेलेंगे। वनडे टीम में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर, विल सदरलैंड, टैनवीर संगा, और लॉकी शॉ जैसे युवा चेहरे शामिल हैं। फ्रेजर-मैकगर्क को पहली बार लिस्ट ए में विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय टीम:
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, एरॉन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोक्कीचोली, लियाम स्कॉट।
ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम:
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।
___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर
21वीं सदी में भारत की टॉप-5 विदेशी टेस्ट सीरीज:पाकिस्तान में सहवाग का तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया में पंत की फाइटिंग फिफ्टी; इंग्लैंड में चमके सिराज

इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 1-3 की हार को 2-2 के ड्रॉ में बदल दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी 5 मैच आखिरी दिन तक चले और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लॉर्ड्स टेस्ट में अपना विकेट नहीं बचा सके मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में बॉलिंग से विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वहीं मैनचेस्टर में टीम ने हार की स्थिति को ड्रॉ में बदल दिया। पूरी खबर