Last Updated:
Most wickets in a test series: टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर और वर्ल्ड रिकॉर्ड सिडनी बर्नेस के नाम है.

भागवत सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को उनके साथ प्यार से ‘चंद्रा’ कहकर बुलाते थे. उनकी सटीक गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को हमेशा परेशान करती थी. अनोखा एक्शन चंद्रशेखर की गेंदबाजी को और खतरनाक बना देता था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1972-73 की सीरीज में 19.11 की औसत से 35 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 था. यह वो दौर था जब भारत की ताकत स्पिनर हुआ करते थे. चंद्रशेखर को उन दिनों बिशन सिंह बेदी, प्रसन्ना और वेंकटराघवन का साथ मिलता था. टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिडनी बर्नेस के नाम है, जिन्होंने 1913-14 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच में 49 विकेट लिए थे.
भारत के चार गेंदबाज एक टेस्ट सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं. सबसे पहले यह कमाल कपिल देव ने किया था. उन्होंने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट झटके थे. फिर 2000-01 में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 32 विकेट लिए. भज्जी ने इसी सीरीज में हैट्रिक ली थी.
अश्विन-बुमराह के 32-32 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 32 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह भी एक टेस्ट सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 31 विकेट भी ले चुके हैं. बिशन सिंह बेदी ने भी 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 31 विकेट झटके थे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें