एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाला भारतीय कौन, 52 साल से कायम है रिकॉर्ड

एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाला भारतीय कौन, 52 साल से कायम है रिकॉर्ड


Last Updated:

Most wickets in a test series: टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर और वर्ल्ड रिकॉर्ड सिडनी बर्नेस के नाम है.

एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाला भारतीय कौन, 52 साल से कायम है रिकॉर्डरविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो दशकों से कायम हैं. इनमें से एक है टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेना. बीएस चंद्रशेखर ने 52 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 1972-73 में खेली गई टेस्ट सीरीज में पांच मैचों में 35 विकेट झटके थे. तब से आज तक कोई भी गेंदबाज यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. आइए जानते हैं कि भागवत चंद्रशेखर के इस रिकॉर्ड के आसपास कौन-कौन पहुंचे.

भागवत सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को उनके साथ प्यार से ‘चंद्रा’ कहकर बुलाते थे. उनकी सटीक गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को हमेशा परेशान करती थी. अनोखा एक्शन चंद्रशेखर की गेंदबाजी को और खतरनाक बना देता था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1972-73 की सीरीज में 19.11 की औसत से 35 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 था. यह वो दौर था जब भारत की ताकत स्पिनर हुआ करते थे. चंद्रशेखर को उन दिनों बिशन सिंह बेदी, प्रसन्ना और वेंकटराघवन का साथ मिलता था. टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिडनी बर्नेस के नाम है, जिन्होंने 1913-14 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच में 49 विकेट लिए थे.

कपिल-भज्जी के 32-32 विकेट
भारत के चार गेंदबाज एक टेस्ट सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं. सबसे पहले यह कमाल कपिल देव ने किया था. उन्होंने 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट झटके थे. फिर 2000-01 में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 32 विकेट लिए. भज्जी ने इसी सीरीज में हैट्रिक ली थी.

अश्विन-बुमराह के 32-32 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 32 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह भी एक टेस्ट सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 31 विकेट भी ले चुके हैं. बिशन सिंह बेदी ने भी 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 31 विकेट झटके थे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाला भारतीय कौन, 52 साल से कायम है रिकॉर्ड



Source link