एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी: रिटायर्ड शिक्षक का कार्ड बदलकर निकाले 70 हजार रुपए, केस दर्ज – Indore News

एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी:  रिटायर्ड शिक्षक का कार्ड बदलकर निकाले 70 हजार रुपए, केस दर्ज – Indore News



इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक से एटीएम कार्ड बदलकर करीब 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मयंक अपार्टमेंट निवासी पीड़ित बाबूलाल यादव सेन्ट्रल बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति न

.

पीड़ित की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बाबूलाल यादव ने बताया कि घर के पास स्थित एटीएम में एक युवक ने पास खड़े होकर पिन डालते समय झांककर उसका नंबर देख लिया और मशीन में तकनीकी समस्या (पिन एक्सेप्ट न होने) का बहाना बनाकर कार्ड निकाल लिया। उसने बड़ी चतुराई से दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया, जो किसी गोपाल नाम के व्यक्ति का निकला। एक युवक एटीएम के बाहर खड़ा था, जो उसके साथ ही चला गया।

तीन बार में निकाले रुपए

इसके बाद आरोपी ने बाबूलाल यादव के खाते से दो बार 25-25 हजार और एक बार 10 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन भोपाल में आदिल अली की एक सेल मशीन के माध्यम से किया गया। जब मोबाइल पर रकम कटने के मैसेज आए, तब जाकर बाबूलाल को ठगी का पता चला। कार्ड जांचने पर पता चला कि उनके पास किसी और का एटीएम है।



Source link