Last Updated:
ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी, जिससे वह 2025 एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

पिछले महीने खबर आई थी कि पंत कम से कम छह हफ्तों तक खेल से बाहर रहेंगे, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल विकेटकीपर-बल्लेबाज का 2025 के एशिया कप से भी बाहर रहेंगे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है.
ध्रुव जुरेल को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में खेलने का मौका मिला और अगर पंत नहीं खेल पाए, तो आगरा के इस क्रिकेटर को वेस्टइंडीज सीरीज में भी भारत का विकेटकीपर-बल्लेबाज बनने का मौका मिलेगा. एशिया कप 2025 में, भारत अपनी मुहिम की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगा और फिर 14 सितंबर को अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान का सामना करेगा. भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 18 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ निर्धारित है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com