कब्रिस्तान में दफनाने से रोका,परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर शव लेकर बैठे परिजन, 2 किमी तक लगा रहा जाम – Gwalior News

कब्रिस्तान में दफनाने से रोका,परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम:  ग्वालियर-झांसी हाईवे पर शव लेकर बैठे परिजन, 2 किमी तक लगा रहा जाम – Gwalior News


हाईवे पर शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया।

ग्वालियर के आंतरी क्षेत्र में मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मृतक के परिजन बुधवार को शव को बस्ती के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाने पहुंचे, तो वहां के कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था कि

.

विरोध के चलते मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर ग्वालियर-झांसी हाईवे के जौरासी क्षेत्र में धरने पर बैठ गए। इसके चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे तत्काल मानने को तैयार नहीं थे। कई घंटे की बातचीत के बाद सहमति बनी कि संबंधित विभाग कब्रिस्तान की सफाई कराएगा और फिर शव को वहीं दफनाया जाएगा।

हाईवे पर लगे जाम में फंसे रहे वाहन।

थाने पर भी हुआ विवाद

हाईवे से हटने के बाद परिजन आंतरी थाने पहुंचे, जहां एक बार फिर विवाद हुआ। कई घंटों तक पुलिस और परिजनों के बीच चर्चा चली। अंततः यह तय हुआ कि जिस कब्रिस्तान में पानी भरा है, वहां साफ-सफाई कराए जाने के बाद शव को वहीं दफनाया जाएगा।

मामले में आंतरी थाना प्रभारी गीतेश शर्मा ने बताया कि शव को दफनाने को लेकर विवाद हुआ था, इसलिए परिजनों ने जाम लगाया था। बाद में समझाइश के बाद वे मान गए। कब्रिस्तान की सफाई संबंधित विभाग द्वारा कराई जाएगी।



Source link