यात्रा के दौरान तेज वॉल्यूम पर बजाए गए डीजे।
सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल हुए सात डीजे पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस इन सात डीजे पर कोलाहल अधिनियम के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज करेगी।
.
कावड़ यात्रा के दौरान दूर-दूर से आए डीजे काफी तेज वॉल्यूम पर बजाय गए थे। यात्रा के समय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।
सीएम ने पहली कार्रवाई यही की थी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद पहला एक्शन यही शुरू किया था कि कहीं भी तेज आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजेंगे। इसके बाद अनेक धार्मिक जगहों से भी लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई शुरू हुई थी।
देशभर से आए थे डीजे ऑपरेटर्स कावड़ यात्रा में देश के अलग-अलग जगहों से दो दर्जन से ज्यादा डीजे शामिल किए गए थे। इनमें बाबा डीजे सीहोर, झारखंड से सार्जन डीजे, उत्तरप्रदेश के रावण डीजे, एमजे साउंड मेरठ, दिल्ली से कसाना डीजे, छत्तीसगढ़ पावर जोन, देव आडिया, महाराष्ट्र के प्रशांत डीजे, गुजरात के त्रिनेत्र डीजे, श्याम बैंड इंदौर और धुमाल भिलाई शामिल थे।
दो दिन में 6 की हुई मौत कावड़ यात्रा की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन की लगातार आलोचना हो रही है। यात्रा में शामिल होने आए 6 लोगों की दो दिन में मौत हो चुकी है। अस्पताल की आवश्यकताएं भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन अभी तक आयोजन के प्रभारी बनाए गए अधिकारियों पर कोई कार्रवाई या जिम्मेदारी तय नहीं हुई है।