कॉमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं कपिल देव? कहां कहां से हो रही कमाई

कॉमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं कपिल देव? कहां कहां से हो रही कमाई


Last Updated:

Kapil Dev Net Worth: कपिल देव ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उनकी संपत्ति 250-260 करोड़ है. वे ब्रांड एंडोर्समेंट, कमेंट्री, निवेश और रियल एस्टेट से कमाते हैं.

कॉमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट... कितनी संपत्ति के मालिक हैं कपिल देव?कपिल देव की नेटवर्थ कितनी है?
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारत को 1983 का विश्व कप जिताने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने साल 1994 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से अलग अलग सोर्स से कमाई कर रहे हैं. कपिल देव की कमाई की कमाई के कई जरिए हैं, आइए जानते हैं वह अपनी कमाई कहां कहां से करते हैं.

2025 में कपिल देव की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग ₹250-260 करोड़ (भारतीय रुपये) के बराबर है. जिसमें उनके क्रिकेट करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट, कमेंट्री, निवेश के साथ-साथ रियल एस्टेट भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव की वार्षिक आय 12 करोड़ के आसपास है.

वर्तमान में कपिल देव अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. कपिल अक्सर सुबह-सुबह दिल्ली गोल्फ़ क्लब में गोल्फ़ खेलते हुए नजर आते हैं. लग्जरी कारों की बात करें तो उनके पास पोर्श पैनामेरा, मर्सिडीज C-220d, मर्सिडीज GLS 350d, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां हैं.

1983 के विश्व कप में कपिल देव की अगुआई में भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान टीम इंग्लैंड को हराया. फिर दो बार के विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में 184 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव किया. कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. फाइनल मैच में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किए थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

कॉमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं कपिल देव?



Source link