Last Updated:
Kapil Dev Net Worth: कपिल देव ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उनकी संपत्ति 250-260 करोड़ है. वे ब्रांड एंडोर्समेंट, कमेंट्री, निवेश और रियल एस्टेट से कमाते हैं.

2025 में कपिल देव की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग ₹250-260 करोड़ (भारतीय रुपये) के बराबर है. जिसमें उनके क्रिकेट करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट, कमेंट्री, निवेश के साथ-साथ रियल एस्टेट भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव की वार्षिक आय 12 करोड़ के आसपास है.
1983 के विश्व कप में कपिल देव की अगुआई में भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान टीम इंग्लैंड को हराया. फिर दो बार के विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में 184 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव किया. कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. फाइनल मैच में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किए थे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com