इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 6 से 9 बजे तक रेतघाट, पीर गेट, पीतल नगरी, सिंधी मार्केट, जुमेराती, अलीगंज, चौकी इमामवाड़ा, नूरमहल रोड, गौहर महल, मालीपुरा, लखेरापुरा, गुर्जरपुरा, एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 8 से 9 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलों एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इंद्रपुरी ए, बी-सी सेक्टर, पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, वर्धमान कैम्स, मंदाकिनी परिसर, कृष्णा क्वालिटी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कोहेफिजा स्थित एमपीईबी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आकांक्षा कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अर्बन रीवर, शिव आंगन मुकुंद रत्नम एवं आसपास के क्षेत्र।
बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
- भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी।
- भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन
-
हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है।
-
इच्छुक आवेदक 7 अगस्त 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
-
हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर।