‘गौतम गंभीर के लिए खुश हूं, टीम के लिए उसने जो किया…’ वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच क्या बोले?

‘गौतम गंभीर के लिए खुश हूं, टीम के लिए उसने जो किया…’ वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच क्या बोले?


Last Updated:

टीम इंडिया को साल 2011 का विश्व कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन ने गौतम गंभीर की टीम की इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने पर खुशी जताई.

'गंभीर के लिए खुश हूं, टीम के लिए उसने जो किया...' पूर्व कोच क्या बोले?गैरी कर्स्टन ने की गौतम गंभीर की तारीफ.
नई दिल्ली. भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि जिस तरह से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम ने इंग्लैंड के कठिन दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई, उससे वह बहुत खुश हैं. भारत ने कर्स्टन (Gary Kirsten) के कोच रहते 2011 विश्व कप जीता था और टेस्ट फॉर्मेट में पहले स्थान पर भी पहुंची थी.

कर्स्टन ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज ड्रॉ कराई और यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा है. मैं गौतम गंभीर के लिये भी बहुत खुश हूं. मैं उसे अच्छे से जानता हूं और उसने इस टीम के साथ जो हासिल किया है, मैं उससे खुश हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम इस समय अच्छा खेल रही है. हम सभी उसकी सफलता से खुश हैं . भारत के पास अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें जिस तरह से सहयोग दिया जा रहा है, वह अच्छी बात है. भारतीय टीम के साथ तीन साल के मेरे कार्यकाल में ईशांत शर्मा से नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 48 गेंद खेली और वीवीएस लक्ष्मण ने वह मैच जिताया ’’

भारत के कोच के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कर्स्टन ने कहा कि उनके कार्यकाल की मुख्य बातों में ईशांत शर्मा को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराना भी था जिससे वीवीएस लक्ष्मण को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में मोहाली टेस्ट जिताने में मदद मिली. जीत के लिये 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आठ विकेट 124 रन पर गंवा दिये थे लेकिन लक्ष्मण (73 नाबाद) ने ईशांत (31) और फिर प्रज्ञान ओझा के साथ मिलकर भारत को एक विकेट से जीत दिलाई.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘गंभीर के लिए खुश हूं, टीम के लिए उसने जो किया…’ पूर्व कोच क्या बोले?



Source link