राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील में बरसाती नाले में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
.
करौंदी निवासी सुनील परमार की दो बेटियां अंशिका (7) और भूमिका (4) घर के पास नाले में नहाने गई थीं। बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था। इसी दौरान दोनों बच्चियां फिसलकर गहराई में चली गईं। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद दोनों बच्चियों के शव नाले से बरामद हुए।
घटना की सूचना मिलते ही पड़ाना चौकी प्रभारी भंवर सिंह भूरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सारंगपुर के शासकीय अस्पताल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
इस हादसे से बच्चियों के माता-पिता सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खुले नालों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। प्रशासन ने भी लोगों से खासकर बच्चों को तेज बहाव वाले नालों से दूर रहने की अपील की है।