पुलिस ने वृद्ध को खोजकर परिवार वालों को सौंप दिया गया।
गुना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला बुधवार को घर से अचानक लापता हो गईं। वह घर से शुगर जांच कराने के लिए पैथोलॉजी जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन देर शाम तक जब नहीं लौटीं, तो परिजन घबरा गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए
.
परिजनों ने बताया कि महिला घर में किसी बात से नाराज थीं और पैथोलॉजी के बहाने बाहर निकल गईं। काफी समय बीतने के बाद जब वे वापस नहीं आईं और कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास और रिश्तेदारों के यहां भी पता करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो कोतवाली थाना जाकर गुमशुदगी की सूचना दी।
तकनीकी मदद से पुलिस ने शुरू की तलाश कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई कुशल पाल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने वृद्ध महिला की तलाश में विभिन्न तकनीकी साधनों का उपयोग किया। साइबर सेल की मदद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की लोकेशन ट्रेस की गई। अंततः कुछ ही घंटों के भीतर महिला को सकुशल खोज निकाला गया।
पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द किया पुलिस ने महिला को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। इस कार्रवाई में कोतवाली थाने के एसआई कुशल पाल, आरक्षक नीरज रघुवंशी और साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। पूरी कार्रवाई ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई। एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में सजग और तत्परता से लगातार ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।