छिंदवाड़ा में मॉल की लिफ्ट गिरी, बच्चों समेत 11 घायल: 5 महिलाओं की हालत गंभीर; हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में मॉल की लिफ्ट गिरी, बच्चों समेत 11 घायल:  5 महिलाओं की हालत गंभीर; हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई – Chhindwara News


मॉल की लिफ्ट का वायर अचानक टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ।

छिंदवाड़ा के लालबाग क्षेत्र में गुरुवार देर शाम V2 शॉपिंग मॉल की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट में सवार 2 बच्चों और 5 महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए।

.

घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पांचों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के तत्काल बाद मॉल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक मॉल की लिफ्ट का वायर अचानक टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला जा चुका था। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

देखिए हादसे की 3 तस्वीरें…

लिफ्ट की ओर से तेज आवाज आते ही लोग उधर दौड़े।

हादसे के तत्काल बाद मॉल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

हादसे के तत्काल बाद मॉल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मॉल के बाहर भी हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

मॉल के बाहर भी हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने लिफ्ट गिरने के कुछ ही पलों बाद अंदर मौजूद ग्राहक डर के मारे मॉल से बाहर भागते नजर आए। कुछ लोगों की चीख-पुकार से माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था।

यह मॉल कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है। हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मॉल की अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जाएगी।

इस तरह की ये खबर भी पढ़ें… लिफ्ट में फंसा बेटा तो पिता को आया हार्ट अटैक

एआई जनरेटेड तस्वीर।

एआई जनरेटेड तस्वीर।

भोपाल के मिसरोद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कॉलोनी में लाइट जाने से 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। यह देखकर उसके पिता को हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link