टीकमगढ़ में बुलडोजर की टक्कर से गाय की मौत: बुंदेलखंड पीठाधीश्वर ने प्रशासन को गोवंश व्यवस्थित करने अल्टीमेटम दिया; आंदोलन की चेतावनी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में बुलडोजर की टक्कर से गाय की मौत:  बुंदेलखंड पीठाधीश्वर ने प्रशासन को गोवंश व्यवस्थित करने अल्टीमेटम दिया; आंदोलन की चेतावनी – Tikamgarh News


गाय को टक्कर माने वाला बुलडोजर, पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते महंत।

टीकमगढ़ के कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बुधवार देर रात एक जेसीबी ने सड़क पर बैठे गोवंश को टक्कर मार दी। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई। दो अन्य गोवंश गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

.

घटना की सूचना मिलते ही बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया। स्थिति को देखते हुए एसडीओपी राहुल कटरे और देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव भी मौके पर आए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जिले में बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन हादसों में लोग घायल हो रहे हैं और गोवंश की मौतें भी हो रही हैं।

मौके पहुंचे बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत से चर्चा करते पुलिस अधिकारी।

गोवंश को लेकर एक दिन पहले किया था प्रदर्शन

इसी मुद्दे पर मंगलवार को बुंदेलखंड पीठाधीश्वर ने विरोध किया था। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राभिषेक कर जिला प्रशासन से 7 दिन के अंदर सड़क पर घूम रहे गोवंश को व्यवस्थित करने की मांग की थी। कलेक्टर और एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

प्रदर्शन के अगले ही दिन यह घटना हुई है। इससे नाराज होकर महंत सीताराम दास महाराज ने फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अधिकारियों से लिखित में जानकारी मांगी है कि गोवंश को कितने दिनों में सड़क से हटाकर व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निश्चित समय सीमा में गोवंश को गौशालाओं में नहीं रखा गया तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

पुलिस ने की जेसीबी जब्त

देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव ने बताया कि घटना के बाद जेसीबी को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल गाय को उपचार के लिए आसरा गौ सेवा केंद्र भेजा गया है।



Source link