19 वर्षीय सैम कोंस्टास पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए फिफ्टी जमाई थी. उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर खूब रन बनाए थे, जिनमें कई अनोखे शॉट्स शामिल थे. इसके बाद वे विराट कोहली और फिर बुमराह के साथ बहस के कारण भी चर्चा में रहे.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने भारत दौरे के लिए दो टीमों का ऐलान किया. एक टीम चारदिवसीय मैच खेलेगी तो दूसरी वनडे सीरीज खेलेगी. चारदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए सैम कोंस्टास समेत 4 खिलाड़ी ऐसे चुने गए हैं, जो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें कूपर कॉनली, टॉड मर्फी और नाथन मैकस्वीनी भी शामिल हैं. जॉर्ज बेली ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप कड़ी चुनौतियां प्रस्तुत करता है. खिलाड़ियों को यहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही परिस्थितियों से तालमेल बिठाना पड़ता है. इससे किसी भी खिलाड़ी को बेहतर बनने में मदद मिलती है. उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी भविष्य के दौरों के लिए अनुभव हासिल कर सकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ए (वनडे टीम): कूपर कॉनली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लाची शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर.