दलित युवती से गैंगरेप मामले में शिवसेना का विरोध: मुख्यमंत्री से दोषियों की संपत्ति जब्ती और सार्वजनिक सजा की मांग की – Sidhi News

दलित युवती से गैंगरेप मामले में शिवसेना का विरोध:  मुख्यमंत्री से दोषियों की संपत्ति जब्ती और सार्वजनिक सजा की मांग की – Sidhi News



शिवसेना ने कहा कि यह कानून व्यवस्था की विफलता है।

सीधी जिले के बरिगवां जंगल में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक रेप की घटना से आक्रोश है। शुक्रवार को शिवसेना की जिला इकाई ने सीधी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा।

.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

शिवसेना ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि इस अपराध ने मानवता को शर्मसार किया है। आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। यह कानून व्यवस्था की विफलता है। यह सामाजिक चेतना को झकझोरने वाली घटना है।

उन्होंने समाज के तथाकथित जातिगत ठेकेदारों को भी लताड़ा। उन्होंने कहा कि फालतू मुद्दों पर बहस करने वालों को अब न्याय की लड़ाई में सामने आना चाहिए।

आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की भी मांग

ज्ञापन में चार मुख्य मांगें रखी गईं हैं। पहली, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर त्वरित न्याय दिलाया जाए। दूसरी, आरोपियों की संपत्ति जब्त कर उन्हें कड़ा आर्थिक दंड दिया जाए। तीसरी, सार्वजनिक सजा देकर समाज में कड़ा संदेश दिया जाए। चौथी, पीड़िता को सुरक्षा, मानसिक परामर्श और आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया कराई जाए।

शिवसेना ने आंदोलन की दी चेतावनी

विवेक पांडे ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो शिवसेना सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस दौरान संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link