देवास में बिना परमिट दो यात्री बसें पकड़ी गईं: परिवहन विभाग ने 22 वाहनों से 88 हजार का जुर्माना वसूला – Dewas News

देवास में बिना परमिट दो यात्री बसें पकड़ी गईं:  परिवहन विभाग ने 22 वाहनों से 88 हजार का जुर्माना वसूला – Dewas News



परिवहन विभाग इन दिनों विशेष जांच अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान और उनकी टीम ने भोपाल रोड और इंदौर रोड पर यात्री बसों की जांच की।

.

जांच के दौरान यात्री बसों और अन्य व्यवसायिक वाहनों के दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी और रजिस्ट्रेशन की जांच की गई। साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार और वीएलटीडी की उपलब्धता भी देखी गई।

जांच में दो यात्री बसें बिना परमिट संचालित होते पाई गईं, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। अन्य वाहनों में भी कमियां पाए जाने पर फिटनेस, बीमा और ओवरलोडिंग की धाराओं में कार्रवाई की गई। कुल 22 वाहनों से 88 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया।

इस जांच अभियान में जसवंतसिंह दौहरे, गोलू पटेल, सरफराज खान, निलेश साल्वे, बाबूलाल देवड़ा, शाकिर खान और भगतसिंह भलावी शामिल रहे।

वर्षाकाल को देखते हुए परिवहन अधिकारी ने सभी व्यवसायिक वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें। पुल-पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार न करें। परिवहन विभाग द्वारा यह जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।



Source link