- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ECB Opposes Two Tier World Test Championship, Says England Can’t Be Separated From Australia And India”
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को दो-स्तरीय (two-tier) मॉडल में बदलने की योजना का विरोध किया है।
ECB का मानना है कि अगर इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ समय के लिए खराब होता है और टीम दूसरी श्रेणी (डिवीजन-2) में चली जाती है, तो इससे ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी बड़ी टीमों के साथ उनके मुकाबले नहीं हो पाएंगे – जो उनके सबसे अहम और मुनाफे वाले मुकाबले होते हैं।
ICC ने किया है कमिटी का गठन दरअसल, ICC ने हाल ही में एक वर्किंग ग्रुप बनाया है, जिसका नेतृत्व न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रोजर ट्वोज़ कर रहे हैं। यह समूह 2027 से शुरू होने वाले अगले WTC साइकिल से पहले इस टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के उपायों पर काम कर रहा है। दो-स्तरीय प्रणाली (जहां शीर्ष और निचले स्तर की टीमें अलग-अलग डिवीजन में खेलेंगी) इस बार चर्चा का बड़ा विषय रहा है।

ECB का कहना-भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं खेलना स्वीकार्य नहीं ECB अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा, ‘अगर इंग्लैंड एक खराब दौर से गुजरता है और डिवीजन-2 में चला जाता है, तो क्या हम ऑस्ट्रेलिया और भारत से नहीं खेल पाएंगे? यह स्वीकार्य नहीं है।’
उन्होंने माना कि WTC ने टेस्ट क्रिकेट को एक नई पहचान दी है, लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है। उनके अनुसार, समय पर बदलाव और बेहतर शेड्यूलिंग से WTC को और बेहतर बनाया जा सकता है – इसके लिए जरूरी नहीं कि टेस्ट क्रिकेट को दो भागों में बांटा जाए। थॉम्पसन ने इस ओर भी इशारा किया कि 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है, जिससे जुलाई में शेड्यूल को लेकर बड़ी चुनौतियां सामने आ सकती हैं।

2 टीयर सिस्टम से टेस्ट टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।
किक्रेट ऑस्ट्रेलिया बोला- छोटे देशों को फायदा होगा, तो इसका समर्थन करेंगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बड़ी टीमों की जिम्मेदारी है कि वे छोटे देशों को टेस्ट क्रिकेट में मजबूत बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा,’अगर दो-स्तरीय मॉडल से छोटे देशों को बेहतर संसाधन और अवसर मिलते हैं, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन अगर इससे नुकसान होता है, तो मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा।
क्या है टेस्ट क्रिकेट में 2 टियर सिस्टम ICC की योजना है कि बड़े और छोटे क्रिकेट बोर्ड मिलकर यह तय करें कि आगे से जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का चक्र शुरू हो तो उसमें 2 टियर सिस्टम लागू हो। इस समय 9 टीमें WTC में खेल रही हैं, लेकिन ICC चाहती है कि इसमें 12 टीमें हो, लेकिन 6-6 टीमें टियर-1 और टियर-2 में हो। टियर 1 वाली टीमें 5-5 दिवसीय मैच खेलें और टियर 2 वाली टीमें 4-4 दिवसीय टेस्ट खेलेंगे। जो टीम टियर-2 में अच्छा करे और उसे टियर-1 में प्रमोट किया जाए और टियर-1 में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम को डिमोट करके टियर 2 में भेजा जाए।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
21वीं सदी में भारत की टॉप-5 विदेशी टेस्ट सीरीज:पाकिस्तान में सहवाग का तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया में पंत की फाइटिंग फिफ्टी; इंग्लैंड में चमके सिराज

इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 1-3 की हार को 2-2 के ड्रॉ में बदल दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी 5 मैच आखिरी दिन तक चले और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लॉर्ड्स टेस्ट में अपना विकेट नहीं बचा सके मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में बॉलिंग से विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वहीं मैनचेस्टर में टीम ने हार की स्थिति को ड्रॉ में बदल दिया। पूरी खबर