नर्मदापुरम में नाबालिग बनी मां, बेटे को दिया जन्म: जबरन शादी कर घर पर रखने वाले पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में नाबालिग बनी मां, बेटे को दिया जन्म:  जबरन शादी कर घर पर रखने वाले पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम जिले के केसला थाना क्षेत्र में बैतूल सीमा से लगे एक गांव में 16 साल की नाबालिग से आरोपी युवक छोटेलाल ने जबरन शादी की। करीब डेढ़ साल तक आरोपी ने उसे पत्नी बनाकर अपने घर में रखा और पीड़िता गर्भवती हो गई। तीन दिन पहले गर्भवती नाबालिग ने सरकार

.

अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। केसला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए और आरोपी युवक छोटेलाल पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है, वह वर्तमान में फरार है।

बैतूल जिले की रहने वाली है पीड़िता पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़िता बैतूल जिले की रहने वाली है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है। करीब डेढ़ साल पहले, वर्ष 2023 में छोटेलाल नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर शादी कर केसला थाना क्षेत्र के गांव ले आया। तीनों आरोपी, उसकी मां और भाई के साथ वह वहीं पर रही।

डिलीवरी के लिए जब पीड़िता को नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल लाया गया, तब उसकी उम्र की सही जानकारी सामने आई। पीड़िता ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

जीरो पर कायमी कर जांच शुरू मामले की सूचना के बाद पुलिस ने जीरो पर कायमी कर जांच शुरू की। चूंकि घटनास्थल केसला थाना क्षेत्र में आता था, इसलिए कार्रवाई की डायरी संबंधित थाने को ट्रांसफर की गई। केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।



Source link