निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख से शुरू

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख से शुरू


नई दिल्ली. Nissan ने Magnite का Kuro Edition इंडिया में लॉन्च कर दिया है. Nissan ने पहली बार 2023 में प्री-फेसलिफ्टेड Magnite के साथ Kuro Edition लॉन्च किया था, जिसमें ब्लैक-आउट एस्थेटिक्स थे. निसान मैग्नाइट इंडिया में ब्रांड का सबसे पॉपुलर मॉडल है. Kuro Special Edition कंपनी की Boldest Black फिलॉसफी को दर्शाता है, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर है. Magnite Kuro Edition की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर देशभर के ऑथराइज्ड Nissan डीलरशिप्स पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है.

कीमत
इस एडिशन की कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, रेजिन ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, और ब्लैक डोर हैंडल्स शामिल हैं. इसके अलावा, Kuro Edition में सिग्नेचर ब्लैक LED हेडलैम्प्स और Lightsaber टर्न इंडिकेटर स्टैंडर्ड के रूप में आते हैं.

मॉडल वेरियंट कीमत, (एक्स-शोरूम)
Magnite Kuro Edition 1.0 MT Rs 8.30 लाख
Magnite Kuro Edition 1.0 AMT Rs 8.55 लाख
Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo MT Rs 9.71 लाख
Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo CVT Rs 10.86 लाख

मिडनाइट थीम डैशबोर्ड
कैबिन के अंदर, Magnite के Kuro Edition में मिडनाइट थीम वाला डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक फिनिश्ड गियर शिफ्ट गार्निश, पियानो ब्लैक फिनिश्ड स्टीयरिंग इंसर्ट, सन वाइज़र और डोर ट्रिम्स हैं. एस्थेटिक्स के अलावा, Magnite Kuro Edition में फीचर अपग्रेड्स भी हैं जैसे कि Sable Black वायरलेस चार्जर स्टैंडर्ड के रूप में और एक स्टेल्थ डैश कैम एक्सेसरी के रूप में.

धांसू कैबिन
अन्य फीचर्स में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, कनेक्टेड कार टेक, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, और बहुत कुछ शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.

2 इंजन ऑप्शंस
Nissan Magnite Kuro Edition को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है: एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट. पहला इंजन 71 bhp और 96 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन पांच-स्पीड MT या पांच-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है. टर्बो पेट्रोल यूनिट 99bhp और 160 Nm (AT में 152 Nm) का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है.



Source link