नीमच में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात विभाग ने अभियान चलाया है। टीआई अमित सारस्वत व टीम ने गुरुवार शाम मालाखेड़ा और जैतपुरा फंटए पर सघन जांच की।
.
इस दौरान अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को हटाया गया। साथ ही ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाना गैर-कानूनी है।
यातायात पुलिस ने जांच के दौरान कई वाहनों से मौके पर ही ब्लैक फिल्म हटवाई। चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोबारा ऐसा पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाना भी है। टीआई सारस्वत ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद लोगों को परेशान करना नहीं है। बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे शहर की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा बनी रहेगी।
इस कार्रवाई से आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। पुलिस का यह कदम नियमों का पालन सुनिश्चित करता है। विभाग ने बताया कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में शहर के अन्य हिस्सों में भी की जाएगी।