न रजत पाटीदार न कुलदीप यादव…24 साल के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

न रजत पाटीदार न कुलदीप यादव…24 साल के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान


Last Updated:

24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 2025 में होने वाली दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी करेंगे। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में खेली जाएगी।

न रजत पाटीदार न कुलदीप यादव...24 साल के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानध्रुव जुरेल को मिली सेंट्रल जोन की कप्तानी

नई दिल्ली: 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल जोन ने ध्रुव जुरेल को अपना कप्तान बनाया है. आईपीएल चैंपियन कप्तान रजत पाटीदार और कुलदीप यादव सरीखे अनुभवी कप्तानों के रहते ध्रुव जुरेल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार और कुलदीप यादव के अलावा टीम में दीपक चाहर, हर्ष दुबे, खलील अहमद और सारांश जैन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. सेंट्रल जोन अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में करेगा.

जुरेल पिछले साल भारत ए के लिए दलीप ट्रॉफी में खेले थे. दिलचस्प है कि ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अब तक जितने पांच मैच खेले हैं, उन सभी में टीम को जीत मिली है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और भारत बी के बीच खेले गए दलीप ट्रॉफी 2025 मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सात कैच लपके और एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

सेंट्रल जोन टीम: ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार*, आर्यन जुयाल, दानिश मलेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद

स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

न रजत पाटीदार न कुलदीप यादव…24 साल के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान



Source link