पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स में बुरहानपुर की पंचायतों को मिला सम्मान: 10 को मिला सांत्वना पुरस्कार; जिला पंचायत में हुई कार्यशाला – Burhanpur (MP) News

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स में बुरहानपुर की पंचायतों को मिला सम्मान:  10 को मिला सांत्वना पुरस्कार; जिला पंचायत में हुई कार्यशाला – Burhanpur (MP) News


गंगाराम मार्को की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा की बैठक।

बुरहानपुर में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स में जिले की 10 पंचायतों को रैंकिंग मिली है। इन पंचायतों को प्रशस्ति व पुरस्कार के लिए चुना गया है।

.

सम्मानित पंचायतों में ग्राम पंचायत चापोरा, दर्यापुरकला, उमरदा, हतनुर, नाचनखेड़ा, नायर, निम्बोला, संग्रामपुर, लोनी और अड़गांव शामिल हैं। जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने रैंकिंग प्राप्त पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इन्हें सांत्वना पुरस्कार के लिए मिली रैंकिंग इसके अलावा, 10 अन्य पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार के लिए रैंकिंग मिली है। इनमें सीवल, दापोरा, तुरकगुराड़ा, रातागढ़रैयत, नांदखेड़ारैयत, सिरपुरमाल, निमनदड़रैयत, फोपनारकला और खैरखेड़ा शामिल हैं।

चापोरा समेत 10 पंचायतें होंगी सम्मानित

भारत सरकार ने पंचायत का काम देखने बांया एडवांसमेंट इंडेक्स गांव की पंचायतों का काम कितना अच्छा चल रहा है, यह जानने के लिए भारत सरकार ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स बनाया है। इससे पता चलता है कि पंचायत अपना काम कैसे कर रही है, लोगों को सुविधाएं कैसे मिल रही हैं, पैसों का हिसाब-किताब कैसा है और गांव के लोग पंचायत के कामों में कितना हिस्सा ले रहे हैं।

इससे होती है निगरानी इस इंडेक्स में कई बातें देखी जाती हैं, जैसे – गांव में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं कैसी हैं, स्कूल और अस्पताल की हालत क्या है, लोगों की आमदनी कैसी है, समाज का विकास कैसा हो रहा है, पंचायत का प्रशासन कैसा है और पर्यावरण की देखभाल कैसे हो रही है। इससे यह पता चलता है कि कौन सी पंचायत कितना अच्छा काम कर रही है।

बुरहानपुर की 20 पंचायतों को मिली राष्ट्रीय रैंकिंग

बुरहानपुर की 20 पंचायतों को मिली राष्ट्रीय रैंकिंग

बैठक में ये उपस्थित थे- इसी दिन जिला पंचायत सभाकक्ष में साधारण सभा की बैठक भी आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष गजानन महाजन, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के अनुसार कार्य करने पर भी चर्चा हुई। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। विभिन्न विभागों जैसे महिला बाल विकास, योजना, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य की समीक्षा भी की गई।



Source link