पंडोखर धाम के सचिव को जान से मारने की धमकी: डॉक्टर स्वामीदीन के खिलाफ थाने में शिकायत, पुलिस को सौंपे सबूत – datia News

पंडोखर धाम के सचिव को जान से मारने की धमकी:  डॉक्टर स्वामीदीन के खिलाफ थाने में शिकायत, पुलिस को सौंपे सबूत – datia News


दतिया में पण्डोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक सचिव मुकेश कुमार गुप्ता को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे के रहने वाले डॉक्टर स्वामीदीन गुप्ता के खिलाफ पंडोखर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

कॉल पर गाली देने लगा युवक

घटना 2 अगस्त की शाम की है। मुकेश गुप्ता जब धाम स्थित अपने कार्यालय में यात्रियों से मुलाकात कर रहे थे, तब उन्हें कई व्हाट्सएप कॉल आईं। शाम करीब 5:50 बजे जब सामान्य कॉल आई तो उन्होंने आशंका के चलते अपने मोबाइल का रिकॉर्डर ऑन कर स्पीकर पर बात की।

कॉल पर डॉक्टर स्वामीदीन था, जो बातचीत के दौरान अचानक उग्र हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए गुप्ता को गोली मारने की धमकी दी। यह धमकी कई श्रद्धालुओं ने भी सुनी।

डॉक्टर स्वामीदीन पहले भी दे चुका कई लोगों को धमकी

मुकेश गुप्ता के अनुसार, डॉक्टर स्वामीदीन पहले भी वैश्य समाज के कई वरिष्ठजनों को फोन पर धमका चुका है। इसी कारण उसे अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा से निष्कासित किया गया था।

पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण जी महाराज के विदेश प्रवास से लौटने के बाद ट्रस्ट की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाए।

पुलिस को सौंपे सबूत

गुप्ता ने थाने में लिखित आवेदन के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पर डाले गए धमकी भरे पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे हैं। पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने बताया कि उन्हें शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पंडोखर धाम



Source link